Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / फतेहपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस का भीषण हादसा: सरेनी में दुकान और मंदिर से टकराई, कई घायल

फतेहपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस का भीषण हादसा: सरेनी में दुकान और मंदिर से टकराई, कई घायल

Report Amar Nirmal रायबरेली: मंगलवार शाम रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के सांतवा खेड़ा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब फतेहपुर से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान और मंदिर से जा टकराई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक बाइक सवार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस नंबर UP34T7928 शाम करीब 6:30 बजे सरेनी क्षेत्र से गुजर रही थी। अचानक बस चालक ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पूरी तरह बेकाबू हो गई और बिजली के खंभे, दुकान और मंदिर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

धड़ाम की आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और राहत कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालकर सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना सरेनी प्रभारी रमेश चंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी सरेनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक बाइक सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और एक मोड़ पर अचानक बाइक सामने आ जाने से चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।

फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से गांव में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट: क्राइम रिपोर्टर अमर निर्मल, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)

ऐसी ही ताज़ा और सटीक खबरों के लिए जुड़े रहें Khabar 24 Express के साथ — “नई सोच, नया भारत”


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading