
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम पौने पांच बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।
यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। घटना में 20 लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने घटना पर दुख जताया है।
बता दें कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस को लेकर हादसा होश उड़ाने वाला है। जिस किसी ने भी इस हादसे में अफवाह फैलाई है उसकी रेल मंत्रालय एक निश्चित उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। लेकिन अब राज्य सरकार युद्ध स्तर पर इसे लेकर तत्काल बचाव कर रही है। सरकार ने घायलों को तत्काल उपचार के आदेश दिए हैं। दावोस दौरे से वापस आ रहे मुख्यमंत्री इस हादसे पर नजर रख रहे है। इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों के दुःख में महायुती सरकार उनके साथ है।
बावनकुले ने आगे कहा कि इस तरह की किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान न दें, संयम से काम लें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। इतने लोगों की जान चली गई, हादसा बेहद दर्दनाक था और डराने वाला था।