हनी ट्रैप का जाल जिस तेजी के साथ भारत में पैर पसार रहा है उसे देखकर तो लग रहा है कि आने वाले समय में पुलिस थानों में आरोपियों और पीड़ितों की बाढ़ सी आ जायेगी। भारत में रोजाना हनी ट्रैप के शिकार लोग मौजमस्ती का शिकार हो रहे हैं।मौज मस्ती में लोग पैसा और नाम सब खो रहे हैं।
हनी ट्रैप का रक ऐसा ही केस गुरुग्राम से सुनने में आया हैं यहां डीएलएफ फेज-3 में पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म का केस लगाकर युवक से 2.50 लाख रुपये लेते हुए युवती को रंगे हाथों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिनिता कुमारी व महेश फोगाट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती ने पहले भी अलग-अलग तीन युवकों पर दुष्कर्म करने की कोशिश के मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। इसके साथ ही एक युवक से एक लाख रुपये व दूसरे दो लाख रुपये ले चुकी है। युवती तीसरे युवक से 2.5 लाख रुपये लेने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान शिकायत पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी युवती से दोस्ती डेटिंग एप पर हुई थी। इसके बाद 25 मई को युवती ने उस मिलने के लिए बुलाया। जब उसने उसे डीएलएफ फेज-3 में आने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। युवक को उसने फर्रुखनगर स्थित एक होटल में बुला लिया। उन्होंने वहां बीयर पी। बाद में युवती ने उसे धमकी दी अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उस पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करा देगी।
शाम को फर्रुखनगर थाना पुलिस ने फोन कर बताया कि युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर वह अपने दोस्त के साथ उसी होटल में गया, जहां वह युवती के साथ गया था। उन्होंने होटल पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह 10 दिन पहले एक दूसरे युवक के साथ वहां पर आई थी। उन्होंने थाने में पता किया तो उस व्यक्ति पर भी दुष्कर्म करने की धाराओं में मामला दर्ज था। बताया जा रहा है कि युवती ने उससे भी एक लाख रुपये लिए है।
इतना ही नहीं जो युवक उस युवती के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी महेश फोगाट न्याय व स्वास्थ्य को लेकर एनजीओ भी चलाता है। बताया जा रहा है कि आरोपी ही युवक को फंसाने के लिए बात करता था। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई लोगों को इस मामले में फंसा चुका है। आरोपी पहले भी एक पॉक्सो के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। लोगों से पैसों की लेनदेन की बात वहीं करता है।
वैसे इस तरह जा जाल छोटे बड़े शहरों में खूब फल फूल रहा है। लोग लड़कियों की बातों में आसानी से आ जाते है और मौजमस्ती करने के लालच में हनी ट्रैप का शिकार हो जाते हैं।
हम आपसे यही कहेंगे कि मौज मस्ती करने के चक्कर में आशिकी बंद कर दीजिए वरना कहीं लेने के देने न पड़ जाएं।
Bureau Report : Mrinalini Gupta, Khabar 24 Express