जैसलमेर के सांखला गांव में बीते एक जून को कुछ युवकों द्वारा एक युवती को अपरहण कर उससे जबरदस्ती फेरे लेकर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवती के परिजनों ने पांच जून को ही उसकी शादी जैसलमेर जिले के राजमथाई गांव के युवक से कर दी तथा शादी का वीडियो वायरल कर दिया था।
गौरतलब है कि पूर्व में युवती की सगाई पूनम नागर निवासी पुष्पेंद्र सिंह से की हुई थी। किसी कारण वश युवती के पिता ने सगाई तोड़कर किसी अन्य जगह कर दी थी। इससे खफा पुष्पेंद्र सिंह ने एक जून को साथियों के साथ मिलकर युवती के घर के आगे से अपहरण कर उससे जबरदस्ती फेरे लिए थे तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिससे युवती बदनाम हो जाए तथा उसका विवाह दूसरी जगह नहीं हो सके।
बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने पहले आरोपी युवक के साथ अपनी लड़की की सगाई कर दी थी। वहीं युवक के परिजनों ने शादी की सारी तैयारियां कर ली। यहां तक कि लड़का लड़की एक दूसरे से बातचीत करने लग गए। इसी दौरान लड़की के पिता ने शादी तोड़ दी। इससे आरोपी युवक आहत हो गया और उसने लड़की का अपहरण कर शादी करने का प्लान तैयार किया। आरोपी युवक को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक व उसके दोस्तों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, जैसलमेर, राजस्थान