सौसर विकासखंड मे आने वाले सौसर एवं मोहखेड़ की अनेको ग्राम पंचायत मे जा-जा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे गये। जिसमे पूर्व राज्य मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ एवं जनपद अध्यक्ष संजय भूते द्वारा सौसर की ग्राम पंचायत में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे गये।
इसको लेकर मोहोड़ ने महिलाओं से कहा कि किसी के बहकावे में ना आये और अपनी पर्सनल जानकारी ना दें।
इस दौरान पारडसिंगा के सरपंच भोजराज धोतके, सतनूर सरपंच गजानन उइके एवं खैरी तायगांव सरपंच चंद्रशेखर कहाते इन सबकी उपस्थिति मे कार्यक्रम हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत पारडसिंगा, खैरी तायगांव, सतनूर, मोहखेड एवं सौसर में लाडली बहना योजना के अन्तर्गत स्वीकृति पत्रों का बहनों को वितरण ढोल नगाड़ों व हर्षाेल्लास के साथ गुरुवार से प्रारम्भ किया गया। पूरे सप्ताह स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा। योजना के प्रारम्भ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड, भाजपा नेता विपिन कराड़े तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहनों को ग्राम पंचायत खुनाझिरकला, शिकारपुर, अर्जुनवाडी, लिंगा, बड़गोनाजोशी, सिललेवानी में पहुंचकर खुशी के साथ स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड ने स्वीकृति पत्रों के वितरण के साथ-साथ योजना के सम्बन्ध में भी बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की इस अभिनव योजना को बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बताया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ ने कहा कि हमारी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान के साथ जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है।
यह योजना न सिर्फ बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी, बल्कि उनके जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक भी सिद्ध होंगी। बहनों को बताया कि इस योजना से उनके खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपए और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।
मोहोड ने बताया कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचा रहे हैं ताकि बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े और उन्हें परेशान न होना पड़े।
सौसर से खबर 24 एक्सप्रेस के किये राजू शिंदे की रिपोर्ट