
क्या कोई इतना भी हैवान हो सकता है? अभी हाल ही में हमने श्रद्धा वालकर हत्यकांड के बारे में सुना था। जिसमें श्रद्धा के मुस्लिम प्रेमी आफताब ने श्रद्धा को मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए थे और टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रख दिया था।
ऐसा ही एक मामला मुंबई के मीरा रोड से सुनने को आया है। यहां आरोपी भी हिन्दू और मरने वाली प्रेमिका भी हिन्दू है। और इस हिन्दू प्रेमी के अपनी प्रेमिका को मारकर शव के 10-20 नहीं बल्कि सैंकड़ों टुकड़े किये और इसके बाद उन टुकड़ों को कूकर में उबालकर कुत्तों को खिला दिया ताकि प्रेमिका की हड्डी भी न बचे। इतना ही नहीं इस हैवान ने सरस्वती के शव के टुकड़ों को मिक्सी में पीसकर गटर में भी बहाया, फ्लश भी किया। सोचिए 56 वर्षीय दरिंदे मनोज साहनी ने 32 वर्षीय प्रेमिका सरस्वती वैद्य की किस तरीके से निर्मम हत्या की होगी?

दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड से अभी लोग पूरी तरह उभर नहीं पाए थे कि एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला नया मामला सामने आ गया। विचलित कर देने वाला मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देखने को मिला है। मीरा रोड इलाके में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं, दरिंदे ने युवती की लाश को धारदार हथियार से सैंकड़ों टुकड़ों में काट दिया। ये शख्स इतने में ही नहीं रुका उसने शव के टूकड़ों को कुकर में भी उबाले और फिर कुत्तों को खिला दिए। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ चल रही है। इस मामले में एक के बाद एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है।

बता दें, दिल दहला देने वाला ये मामला मीरा रोड थाने पर स्थित एक सोसाइटी का है। 56 वर्षीय मनोज साहनी अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ रहता था। सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों को कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से बदबू आ रही थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लोगों से सूचना मिलते ही नयानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट की जांच की। फ्लैट में घुसते ही पुलिस सन्न रह गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस जब दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर घुसी तो उसे एक कमरे में सरस्वती के शरीर के कई टुकड़े बिखरे मिले। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को देखते ही साहनी ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच लिया। बाद में जब पुलिस फ्लैट के अंदर गई तो देखा कि युवती का कटा हुआ पैर पड़ा था। कहा जा रहा है कि आधे से ज्यादा युवती के शरीर को आरोपी नष्ट कर चुका था।
वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि मनोज को पहले कभी कुत्तों के साथ नहीं देखा था। जबकि कुछ दिनों से वो कुत्तों को रोजाना कुछ न कुछ खिलाता हुआ दिखता था। पुलिस बयान से अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने जरूर शव के टुकड़ों को कुत्तों को खिलाया होगा। वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने कुछ टुकड़ों को फ्लश भी किया होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, युवती के हत्या दो से तीन दिन पहले की गई है। इस बीच वह करीब सात से आठ टुकड़े कुकर में उबाल चुका था। जबकि पुलिस ने एक कटा पैर और 13 शव के टुकड़े बरामद किए हैं।
मनोज साहनी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। अब देखना यह होगा कि इस दरिंदे को पुलिस क्या सजा दिलवा पाती है
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, मीरा रोड, मुंबई
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.