
प्रेमी नहीं बल्कि पति निकला निक्की का कातिल। जो प्रेमी था वही पति था। शादी कर चुके थे निक्की साहिल।
बता दें कि निक्की हत्याकांड मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को इस कड़ी में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ा खुलासा हुआ। क्राइम ब्रांच के मुताबिक निक्की और साहिल ने 2020 में शादी कर ली थी। दोनों की शादी ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में हुई थी। इससे पहले पुलिस ने हत्या के आरोप में साहिल गहलोत के पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
निक्की हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ है? मामला कब सामने आया? बिना किसी शिकायत के पुलिस ने कैसे हत्याकांड का खुलासा किया?

पुलिस जांच में क्या-क्या निकला? आइये जानते हैं :
बता दें कि निक्की यादव और साहिल गहलोत 2018 में एक कोचिंग सेंटर में मिले, फिर एक ही बस में सफर के दौरान दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली जो लिव-इन तक गई। इसके बाद 2020 में दोनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली। दो साल तक निक्की के साथ रहने के बाद साहिल ने परिवार की मर्जी के मुताबिक कहीं और शादी की तैयारी कर ली। यह बात जब निक्की को पता चली तो उसने साहिल पर सभी को सच बताने का दबाव बनाना शुरू किया। साहिल की सगाई वाले दिन वह निक्की से मिलने गया और कई घंटे की बहस के बाद साहिल ने निक्की का चार्जिंग वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।

दिल्ली निवासी 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने 10 फरवरी को 23 वर्षीय निक्की यादव की हत्या के बाद उसके शव को फ्रीज में बंद कर दिया। उसी दिन रात को उसने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली। मंगलवार 14 फरवरी को पुलिस ने निक्की का शव नजफगढ़ के मित्राऊ गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में साहिल ने निक्की की हत्या की बात कबूली, लेकिन 2020 में शादी करने की बात छुपा गया।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार शाखा के वेस्टर्न रेंज-1 के एसीपी राजकुमार को 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि मित्राऊ गांव निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला दोस्ती निक्की यादव की हत्या कर दी। सूचना के बाद एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआई कृष्ण, संजय, सुरेश व हवलदार रोहताश की टीम गठित की गई। कड़ी जांच के बाद एसीपी राजकुमार की टीम ने आरोपी साहिल गहलोत को मित्राऊ गांव में उसके घर के पास से मंगलवार 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।

खुलासों की शुरुआत 14 फरवरी मंगलवार से होती है। उस दिन देर शाम पुलिस ने निक्की की हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि साहिल गहलोत ने अपने दोस्त निक्की यादव की मोबाइल केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि निक्की यादव को पता चल गया था कि उसकी शादी किसी और से हो रही है। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार 15 फरवरी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उस कार को बरामद कर लिया है जिसके अंदर साहिल गहलोत ने कथित तौर पर निक्की यादव की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक, साहिल ने कार का इस्तेमाल निक्की के शव को अपने ढाबे तक पहुंचाने के लिए भी किया था।
बुधवार को ही साहिल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसी दिन शाम को निक्की का शव उसके पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार पहुंचा। गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छोटे भाई ने बहन को मुखाग्नि दी।

गुरुवार को निक्की के परिजन उसकी अस्थियां गढ़गंगा में प्रवाहित करने उत्तर प्रदेश स्थित गंगाघाट गए। इसी बीच उत्तम नगर में निक्की के किराए के आवास के पास रहने वाले कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। क्राइम ब्रांच के अधिकारी उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट इलाके में निगरानी कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जहां आरोपी वारदात के दिन गया था।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा ने वीरेंद्र को साहिल के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। वीरेंद्र को सारी बातों की जानकारी थी, इसके बावजूद उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने साहिल के पिता वीरेंद्र के साथ ही चार अन्य आरोपियों आशीष, लोकेश, नवीन और अमर को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर साहिल ने कथित तौर पर निक्की के फोन पर उनके बीच व्हाट्सएप चैट सहित सभी डेटा को डिलीट करने की बात भी स्वीकार की।

शुक्रवार को ही पूछताछ में साहिल ने 2020 में निक्की से शादी करनी की बात कबूल की। आरोपी साहिल ने बताया कि उसने और निक्की ने अक्तूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी की थी। साहिल का परिवार दोनों की शादी से नाखुश था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी तय की और लड़की के परिवार से छुपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी। क्राइम ब्रांच ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं।
शनिवार को साहिल और निक्की की शादी की तस्वीरें सामने आईं। इस मामले में साहिल शुरुआत से पुलिस को गुमराह कर रहा था। शुरुआत में उसने पुलिस को बताया था कि वो और निक्की लिव-इन में रह रहे थे। अब साहिल के खुलासे ने पुलिस की जांच की दिशा बदल दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों की शादी में साहिल के मित्र गवाह बने थे। साहिल और निक्की की शादी कराने वाले पुजारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा की टीम शुक्रवार रात मंदिर में आई थी और शादी से जुड़े सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई।

बता दें कि शुरू में साहिल ने निक्की को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था साथ ही उसने पुलिस को बताया था कि निक्की उसपर शादी का दबाव डाल रही थी और ब्लैकमेल करने की धमकी दे रही थी। साहिल ने बताया था कि निक्की ने धमकी दी थी कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो पुलिस में जाकर रेप की कंप्लेंट लिखवा देगी। लेकिन अब पुलिस जांच में कुछ और ही निकलकर आया। आरोपी साहिल निक्की से आर्यसमाज मंदिर में पहले ही शादी कर चुका था। लेकिन जैसे ही शादी की बात निक्की को पता चली उसने निक्की को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए।
Crime News : Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.