Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / शिवरात्रि पर विशेष : एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना, भोले के भक्तों को दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिवरात्रि पर विशेष : एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना, भोले के भक्तों को दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा (Actress Sweta Mishra) ने बाबुलनाथ मंदिर (Babulnath Temple, Mumbai) में जाकर पूजा अर्चना की। स्वेता अपने परिवार के साथ मंदिर गईं और भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) की पूजा अर्चना की।

बाबुलनाथ महादेव (Babulnath Mahadev) का यह मंदिर मुंबई (Mumbai) के गिरगांव चौपाटी के निकट छोटी पहाड़ी पर स्थित है। बाबुलनाथ जी का मंदिर शहर के प्राचीन और विख्यात मंदिरों में से एक है।

वहीं एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा ने इस मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन है। स्वेता बताती हैं कि मंदिर मालाबार पहाड़ी पर आज से लगभग 300 वर्ष पुराना है। लेकिन इसका इतिहास उससे भी प्राचीन है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर से जुड़ी कहानियां हैं। स्वेता कहती हैं कि इस मंदिर से जुड़ी जो कहानी है पहाड़ी के ऊपर एक बड़ा चरागाह था। पहाड़ी व उसके आस-पास की जमीन का ज्यादातर हिस्सा सुनार पांडुरंग के पास था। इस समृद्ध सुनार के पास कई गायें थी, जिसके लिए पांडुरंग ने एक चारवाहा रखा हुआ था। जिसका नाम बाबुल था। सभी गाय में से कपिला नाम की गाय सभी से ज्यादा दूध देती थी।

पांडुरंग ने को महसूस हुआ कि कपिला कुछ दिनों से बिल्कुल दूध नहीं दे रही है इसलिए उसने बाबुल से इसका कारण पूछा। तो बाबुल का उत्तर सुनकर सुनार आश्चर्यचकित रह गया। बाबुल ने बताया कपिला का दूध न देना काफी दिनों से चलता आ रहा है। यह गाय गास चरने के बाद एक विशेष स्थान पर जाकर अपना दूध फेंक आती है। इस पर सुनार अचंभित हो गया और तभी उसने अपने आदमियों से उस स्थान पर खुदाई करने के लिए कहा। खुदाई में जो निकला उसे देखकर सब चौंक गए। वहां एक कालेे रंग का स्वयंभू शिवलिंग निकला, जो काफी चमक रहा था। तब से लेकर आजतक उस स्थान पर बाबुलनाथ का पूजन किया जाता आ रहा है।

स्वेता ने कहा कि मैं और मेरा परिवार अक्सर इस मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं। वहीं स्वेता मिश्रा ने महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी व सभी के मंगल जीवन के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना भी की।

बता दें कि स्वेता ने कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्वेता बहुत ही खूबसूरत और दिखने में काफी प्यारी हैं। स्वेता दिल से भी काफी अच्छी हैं और पूजा पाठ वाली हैं।

Entertainment Desk : Khabar 24 Express

Follow us :

Check Also

कथित Dog Lovers ने जयेश देसाई को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आजकल एनिमल लवर्स का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि जरा कुछ हो जाये लोग …

One comment

  1. Har Har Mahadev

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp