आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथियो के द्वारा माल्यार्पण के साथ की गई | जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा जी डागा, उपाध्यक्ष विनोद जी जुनघरे, पार्षद प्रशांत ठाकरे , प्रदीप कामोने, नंदू जैवार, धनराज नेवारे प्राचार्य श्रीमती शैलजा बत्रा ,उप प्राचार्य संजय गवनेकर,बीआरसी भास्कर गावंडे, दिनेश्वर गौतम, एवं समस्त स्टॉफ ने अपनी सहभागिता दी |
श्रीमती वंदना देशभ्रतार के मार्गदर्शन में कुमारी जानवी चर्जन और मिलन वागद्रे ने प्रदर्शन किया| विद्यालय प्रांगण में आकाशवाणी से प्रसारित निर्देशों के अनुसार कुल 551 अतिथियो,विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योग प्रदर्शन किया गया|
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अनुराधा परिहार के द्वारा किया गया|
सौसर से धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट