बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट रही और हमेशा विवाद में रहने वाली राखी सावंत की शादी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
लगभग 8 महीने पहले राखी सावंत ने मुस्लिम धर्म अपनाते हुए आदिल खान दुरानी नाम के शक्स से विवाह कर लिया था. फातिमा बनी राखी सावंत की शादी की वीडियो और उर्दू भाषा में लिखा उनका विवाह प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इन दोनों ने 8 माह पूर्व 29 मई 2022 को गुपचुप विवाह किया था. अब राखी सावंत उर्फ़ फातिमा ने शादी की वीडियो और फोटो वायरल करते हुए अपने पति आदिल खान पर विभिन्न आरोप लगाए हैं. एक वीडियो में राखी सावंत और आदिल खान मौलाना के सामने निकाह पढ़ रहे हैं।
एक ऑडियो क्लिप में फातिमा बनी राखी सावंत ने कहा है कि उसका पति आदिल खान शादी को अस्वीकार कर रहा है. राखी आगे कह रही हैं कि उसका पति आदिल उसे बहुत प्यार करता है, पता नहीं किसके दबाव में आकर वह शादी को अस्वीकार कर रहा है. राखी का कहना है कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया, मुझसे कहा गया था कि 1 साल तक शादी को छुपा कर रखेंगे किंतु जब आदिल शादी अस्वीकार कर रहा है तो मुझसे नहीं रहा गया, आज मैंने सब कुछ वायरल कर दिया।
राखी सावंत के विषय में बात करें तो राखी सावंत उर्फ फातिमा को ड्रामा क्वीन की संज्ञा दी जाती है. राखी हमेशा अपने विवादित बयानों, वीडियो, उल्टी सीधी हरकतों से हमेशा विवाद में रहती हैं. पिछले दिनों दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सपने में आने संबंधित बयान को लेकर खूब चर्चा में रही है। इसके अलावा ड्रामा क्वीन राखी सावंत की 2019 में भी रितेश नाम के व्यक्ति से विवाह की खबरे आयी थी. राखी सावंत अपने पति रितेश को पहली बार सार्वजनिक रूप से सबके सामने बिग बॉस 15 में लेकर आई थी. रितेश ने भी बिग बॉस में दावा किया था कि वह एक एनआरआई है जो विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी को चलाते हैं. रितेश ने बिग बॉस में सलमान खान से बात करते हुए कहा था कि वह बिहार के मूल निवासी हैं और बेल्जियम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बाद में खबर आई कि रितेश और राखी सावंत ने तलाक ले लिया. आज फिर राखी सावंत विवादों में आ गई है. अब आगे दिलचस्प होगा कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत का आगे क्या स्टेप होता है..
जानने के लिए बने रहिए खबर 24 एक्सप्रेस के साथ
ब्यूरो रिपोर्ट : अखिल अग्रवाल, एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस