बुलंदशहर: बुलंदशहर के यमुनापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की छात्रा द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करते सुसाइड करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।
डीपीएस इंटर की छात्रा ने अपने ही टीचर से परेशान होकर सुसाइड नोट लिखकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। आरोप है कि स्कूल टीचर से परेशान छात्रा और उसके परिजन डीपीएस के प्रिंसिपल से बार-बार शिकायत कर रहे थे किंतु प्रिंसिपल द्वारा आरोपी टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी से छात्रा डिप्रेशन में चल रही थी और परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया है।
छात्रा के परिजनों ने उसे लक्ष्मी लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आरोपी टीचर फरार है। इस प्रकरण में बुलंदशहर के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी और एसएसपी से डीपीएस स्कूल की शिकायत की है। –
बता दें कि सात महीने पहले भी दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद हिंदी के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक क्लासरूम में गाल और पीठ पर हाथ फेरता था। कक्षा 10 की 8 छात्राओं ने स्कूल प्रबंधक से हिंदी के शिक्षक की शिकायत की थी।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फिर भी इस तरह के मामले बुलंदशहर के नामचीन स्कूल डीपीएस से सामने आ रहे हैं। अगर ऐसा है तो फिर इतने महंगे स्कूल में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट : अखिल अग्रवाल, बुलंदशहर