डूंगरपुर 09 जनवरी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने विभाग की समस्त योजनाओं की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को 100 दिवस पूर्ण कराने को लेकर सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि 100 दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिको को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कार्य स्थल का प्रभावी निरीक्षण करने तथा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में श्रमिक नियोजन के आधार पर आधार सीडिंग को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी विकास एवं न्यूट्री गार्डन के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने के साथ बैठक में उन्होंने कार्य के प्रभावी निरीक्षण करने एवं मोबाइल ऐप पर संधारित करने के निर्देश देते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत व्यक्तिगत व सामुदायिक फार्म पौंड, टांका कार्यों को समय पर पूर्ण करने के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने राजीव गांधी जल संचयन, राजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर योजना से संबंधित कार्य अपूर्ण व पूर्ण पर ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए चल रहे समस्त योजनाओं के कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यो की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्रों को शीघ्र भिजवाने के साथ आवश्यक सात रजिस्टर के साथ मेट रजिस्टर संधारण करने के निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों प्रगतिवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने समस्त विकास अधिकारी से आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण संबंधी जानकारी लेकर निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के लंबित कार्यो को सात दिवस में पूर्ण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने समस्त विकास अधिकारियों से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप जो काम प्रगतिरत है, उन सभी कार्यो को पूर्ण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने समस्त विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिन ब्लॉकों जो भी कार्य अप्रारम्भ है, उनकी मॉनिटरिंग सभी कार्यो का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने निरस्त हो गये है, उसकी भी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिन पंचायतों में बजट है, और कार्य नहीं हुए है, उसकी मॉनिटरिंग कर सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आंगनवाड़ी शौचालयों की स्वीकृति जारी कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जिन पंचायतों की टीएस एफएस लंबित है, उनको पूर्ण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जानकारी लेते हुए जिले की आंगनवाड़ी वाईज सूची मंगवाकर जिला परिषद को प्रेषित करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत नल कनेक्शनों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने पोषण वाटिका की जानकारी लेते हुए जिन पंचायतों की स्वीकृति जारी हो गई है, उनकी सूची सात दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने पालनहार योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन ब्लॉकों में पालनहार योजना में जो लोग वंचित है, उनका सर्वे कर पात्र लोगों को पालनहार योजना में जोडने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जिले में पालनहार योजना की रैकिंग बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये है।
जॉब कार्ड समय पर बने:-
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पोस्ट ऑडिट के मामलों को समय-समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने पेंशनर्स योजना में जिन लोगों को गलत पेंशन मिल चुकी हो तो उनकी वसूली करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने समस्त विकास अधिकारियों को समस्त पंचायतों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिरंजीवी बीमा में लाभान्वित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मनरेगा कार्यो की जानकारी लेते हुए जिन श्रमिकों को जॉब कार्ड जारी नहीं हुए है, उनको गंभीरता से लेने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने जिन ब्लॉकों के मनरेगा में जिन श्रमिकों का पेंमेन्ट नहीं हुआ है, उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने जीओ टेªकिंग और आधार सीडिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने ई-श्रमिक कार्ड के पोर्टल पर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने समस्त विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जॉब कार्ड सात दिवस में जारी करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर मंत्री ने पीएमएवाई की जानकारी लेते हुए जिन पंचायतों की स्वीकृति जारी करने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिव्यराज सिंह, लोकपाल सुखदेव यादव, अधिशासी अभियंता अजय भार्गव, विनायक बन्धु चौबीसा, समस्त विकास अधिकारी सहायक अभियंता एवं अन्य कार्मिक उपस्थित मौजूद रहें।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय डूंगरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट, जगदीश तेली