
बुलंदशहर (Bulandshahr) की सनसनी गर्ल तन्वी ठाकुर (Tanvi Thakur) उर्फ तरुणा सिंह (Taruna Singh) कभी टिकटॉक (TikTok) पर बड़ी जबरदस्त वायरल हुई थी। तन्वी के टिकटॉक पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स और कई मिलियन लाइक्स थे। जैसे ही टिकटॉक बंद हुआ इसके बाद तन्वी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गईं।

इंस्टाग्राम पर ही तन्वी के लाखों फॉलोवर्स थे लेकिन कहते हैं न जब कोई सफल हो रहा होता है तो बुरा करने वाले अपना बनकर बहुत से लोग जिंदगी में आ जाते हैं। तन्वी के साथ भी ऐसा ही हुआ। टिकटॉक के बाद जब तन्वी ने बढ़ना शुरू किया तो वो फिर से फेमस हो गई लेकिन उनकी कुछ फीमेल फ्रेंड्स को यह पसंद नहीं आया और तन्वी के सभी सोशल मीडिया एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिए गए। तन्वी को इन सबसे बेहद आघात पहुंचा और इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। इतना ही नहीं तन्वी ने घर से निकलना भी बंद कर दिया।

इसके बाद तन्वी के मम्मी पापा ने उनका बहुत साथ दिया। मम्मी पापा ने कहा कि जो चीजें तुमने बनाई वो कभी खत्म नहीं होती हैं, दोबारा शुरू किया जा सकता है। तन्वी को ऐसा लगा जैसे साक्षात भगवान आकर उसके सपनों को पूरा करने के लिए कह रहे हों। तन्वी ने अगले ही दिन से सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट्स बनाएं। और इंस्टाग्राम व फेसबुक पर रील्स बनानी शुरू कर दी। तन्वी के रील्स काफी अच्छे और हिट गए, जिसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के लिए ऑफर आने लगे। तन्वी ने कई हरियाणवी गानों में काम किया।

इतना ही नहीं तन्वी इंस्टाग्राम पर भी दोबारा से फेमस होना शुरू हो गईं।
बता दें कि तन्वी अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। तन्वी बेहद ही खूबसूरत हैं और दिखने में बहुत ही प्यारी हैं। तन्वी बिना मेकअप के भी बहुत अच्छी दिखती हैं। तन्वी ने छोटी सी उम्र में काफी मेहनत की है, काफी स्ट्रगल किया है।

आपको बता दें कि तन्वी एक काम के लिए और जानी जाती हैं। तन्वी की आर्ट्स बेहद अच्छी है। मतलब तन्वी आर्टिस्ट तो हैं ही उनकी स्केच आर्ट्स भी तन्वी की तरह ही काफी खूबसूरत और प्यारी होती हैं। तन्वी काफी अच्छी स्केचिंग करती हैं और इसके लिए भी तन्वी को बहुत से लोग जानते हैं।

तन्वी अभी महज 22 साल की हैं। लेकिन छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत कुछ झेला है। तन्वी कहती हैं कि मेरे साथ जो भी कुछ हुआ वो विश्वास को तोड़ने वाला था। तन्वी कहती हैं कि मैं बहुत जल्दी लोगों पर भरोसा कर लेती हूं और इसी भरोसे का फायदा मेरी सहेली ने उठाया। उन्होंने उसका नाम तो नहीं लिया लेकिन तन्वी कहती हैं कि वो उसे कभी भूलेंगी नहीं और न ही उसका बुरा चाहेंगी क्योंकि उनकी सहेली ने तो उन्हें सिखाया है कि आंख बंद करके किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। दिल से ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए। तन्वी कहती हैं कि “अब मैं दिल की कम सुनती हूँ, दिमाग से ज्यादा काम लेती हूं।”

बता दें कि तन्वी बुलंदशहर की रहने वाली हैं। तन्वी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और आज वो उस ओर अग्रसर हैं। तन्वी जल्द ही बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली हैं। तन्वी का कहना है कि जब कोई अच्छा प्रोजेक्ट उन्हें मिलेगा वो उसे जरूर करेंगी। फिलहाल वेबसीरीज के ऑफर जरूर हैं लेकिन तन्वी ने उनके लिए हां नहीं किया है।
और अंत में..
हम बस इतना ही कहेंगे कि तन्वी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी हैं। तन्वी अपना और अपने परिवार का खूब नाम रोशन करें। तन्वी बॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाएं। इसके लिए हमारी ओर से तन्वी को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं।

तन्वी ठाकुर का इंस्टाग्राम एकाउंट आप यहां क्लिक करके इन्हें फॉलो कर सकते हैं। 👇👇
https://instagram.com/tanvithakur.in?igshid=OGQ2MjdiOTE=