
नासिक राज्य आबकारी विभाग द्वारा जिले के पारोळा में एक नकली देशी शराब की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया गया है, जानकारी सामने आ रही है कि नासिक की टीम ने आधी रात में कारवाई की है, निरीक्षक राज्य उत्पादन मंडल भरारी पथक नाशिक मंडल नाशिक ने 24 दिसंबर को पारोळा शिवार में मौजे पारोळा नगरपरिषद हद्द में धुले नागपुर हाईवे से सटे ग्रुप नंबर 181 के प्लॉट नंबर 1, 2 और 3 में स्थित पारोळा शिवार यह जगह नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारकर फैक्ट्री उद्ध्वस्त कर ही है।
रॉकेट देसी दारू संतरा ब्रांड के 37,200 नकली लाइव पत्री बुचे, देसी दारु टैंगो पंच की 4000 नकली लाइव पत्री बूचे, रॉकेट देसी दारू संतरा ब्रांड के 1,55,500 नकली पेपर लेबल, देशी शराब दारू टैंगो पंच के 60,000 नकली पेपर लेबल, १ आर. ओ मशीन, 90 मिली क्षमता की 24, 220 खाली बोतलें, रबर नली, पानी की चटाई, 200 लीटर क्षमता के 24 प्लास्टिक के ड्रम स्पिरीट सुगंध के, 350 फीट वायर, १०० नग प्लास्टिक के ट्रे, नौ मोबाइल सेट, एक दसपहिया वाहन टाटा कंपनी का ट्रक, एक छह पहिया आयशर कंपनी का ट्रक यह सामग्री जब्त किया है।
उक्त कारवाई डॉ. विजय सूर्यवंशी आयुक्त राज्य उत्पाद शुल्क, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई, संचालक सुनील चव्हाण, अर्जुन ओहोल मंडल उपायुक्त, राज्य उत्पादन शुल्क नासिक डिवीजन विभाग और जितेंद्र गोगावले अधीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क, जलगाँव इन्होके मार्गदर्शन में मंडल भरारी टीम के निरीक्षक ए. एस चव्हाण, द्वितीय निरीक्षक वी. एम पाटिल, जवान गोकुल शिंदे, विठ्ठल हाके, भाऊसाहेब घुले, लोकेश गायकवाड़, युवराज रातवेकर इन्होने सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया।
उक्त कार्रवाई के लिये निरीक्षक, भरारी टीम जलगांव, सी. एच पाटिल व उनके स्टाफ के साथ ही निरीक्षक भराड़ी टीम धुले, श्री. दिंडकर और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ दुय्यम निरीक्षक धुले ग्रामीण, धुले पी. बी अहीरराव और उनके कर्मचारियों ने मदद की। उक्त अपराध की आगे की जांच ए. एस. चव्हाण, निरीक्षक, मंडल भरारी पथक, नासिक मंडल, नासिक यह कर रहे हैं।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.