
इसी साल कभी 55 रुपये लीटर मिलने वाला दूध आज 64 रुपये लीटर मिल रहा है। बता दें कि 64 भी आज ही मिल रहा है कल से यही 66 रुपये लीटर मिलने लगेगा। यानी इसी साल यह पांचवी बार वृद्धि है।
मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए फुल क्रीम, टोन्ड और डबल टोन्ड दूध की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि कर दी है। ये दरें मंगलवार से लागू होंगी। वहीं, गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले नवंबर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था।
बता दें कि मदर डेयरी वर्ष 2022 में दूध की कीमतें पांच बार बढ़ा चुका है। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त,अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। बार-बार बढ़ रही कीमतों पर आम लोगों का कहना है कि दूध जैसी जरूरी चीज अब गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।
और इस तरह मदर डेयरी ने आम लोगों को एक बार फिर जोर का झटका दिया है। दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम फिर बढ़ गए हैं। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है।
बता दें कि दूध सप्लायर के बड़े ब्रांड जैसे मदर डेयरी, अमूल इत्यादि दूध पर पैसे बढ़ाते हैं तो तुरंत ही बाकी कंपनियां भी दूध पर उतने ही पैसे बढ़ा देती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : अजय कश्यप, बुलंदशहर
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.