दाहोद : झालोद तालुका के सीमलखेड़ी गांव के एक मंदिर से एक नवजात बच्ची मिली है।
झालोद तालुका के लिमड़ी से दो किलोमीटर दूर सीमलखेड़ी गांव में एक अजनबी नवजात बच्ची को हनुमानजी के मंदिर के सामने अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया।
जब सुबह-सुबह मंदिर के सामने से ग्रामीण गुजर रहे थे उसी दौरान उनकी नज़र उस नवजात बच्ची पर पड़ी तो उन्होने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल पहुंच गई।
और नवजात बच्ची को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान बच्ची स्वस्थ पाई गई।
पुलिस अज्ञात व्यक्ति की छान बीन कर रही है।
यह एक दर्दनाक और शर्मशार कर देने वाली दुःख घटना हैं।
सबसे बड़ी बात कि उस मासूम नवजात की इसमें क्या गलती थी, किसी ने जन्म दिया और उसको लावारिश मरने के लिए छोड़ दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट : राजेश सिसोदिया, गुजरात