आज बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा का जन्मदिन है। स्वेता मिश्रा बॉलीवुड की काफी खूबसूरत हसीना हैं। स्वेता मिश्रा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। स्वेता अपने फैंस के लिए काफी स्पेशल हैं। इतना ही नहीं स्वेता के फैंस ने उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया।
बता दें कि स्वेता अभी हाल ही में एक फ़िल्म की शूटिंग करके काफी दिनों बाद वापस मुंबई अपने घर आई हैं। उनकी आने वाली फ़िल्म भोजपुरी और तमिल दोनों भाषाओं में बन रही है जो जनवरी में रिलीज हो जाएगी। स्वेता ने इस फ़िल्म के लिए काफी मेहनत की है। इस फ़िल्म में स्वेता लीड रोल में नज़र आ रही हैं। फ़िल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर है। स्वेता पहली बार किसी फ़िल्म में एक्शन करती नज़र आएंगी।
बता दें कि स्वेता बॉलीवुड की सनसनी बनती जा रही हैं। कोई गॉडफादर नहीं होने के बावजूद स्वेता ने कई फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम किया है।
स्वेता काफी खूबसूरत हैं लोग उन्हें नेचुरल ब्यूटी के नाम से बुलाते हैं। स्वेता जबरदस्त एक्टिंग करती हैं वे अपने किरदार को बेहद ही शानदार तरीके से निभाती हैं। स्वेता जिस तरह आने मुकाम को हासिल कर रही हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि स्वेता की गिनती जल्द ही बड़ी हीरोइन के साथ में होने लगेगी।
स्वेता दमदार हैं शानदार हैं
स्वेता मिश्रा का कहना है कि किसी भी कार्य के लिए इंसान को धैर्यवान होना चाहिए। जल्द एक साथ सफलता ऐसे ही चुटकी बजाते हुए हासिल नहीं हो जाती है। धैर्य, मेहनत और तजुर्बा सफलता के ये तीन नाम हैं। उन्होंने कहा कि मेरी हर सफलता का श्रेय मेरे परिवार और मेरे फैंस को जाता है। मेरा परिवार और फैंस ही मेरी ताकत हैं।
बता दें कि यही वजह स्वेता को दमदार और शानदार बनाती हैं। स्वेता ने अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें भेजी हैं जिनमें स्वेता बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
स्वेता आज अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना रही हैं। हम स्वेता को उनके जन्मदिन के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि स्वेता फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करें। स्वेता की गिनती बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ हो। स्वेता के पास काम की कभी कमी न हो। स्वेता हमेशा खुश रहें स्वस्थ रहें, ईश्वर स्वेता के सारे सपने पूरे करें।
आप भी हमारे साथ स्वेता मिश्रा को उनके जन्मदिन के लिए बधाई दे सकते हैं।
धन्यवाद
Follow Sweta Mishra at Instagram 👇👇
https://instagram.com/swetamishra.k?igshid=MTg0ZDhmNDA=
Bureau Report : Disha Pandey, Entertainment Desk, Khabar 24 Express