सौसर के वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 4 के वार्डवासियों द्वारा भुजालीया घाट से लेकर पुल तक रिटर्निंग वॉल बनाने को लेकर धरना दिया।
जितेश बोकडे द्वारा कहा गया कि पिछले 5 वर्षो में नगर पालिका द्वारा कोई भी जनहित में विकास कार्य नहीं किया गया। साथ ही साथ रिटर्निंग वॉल बनाने के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई ठेस कदम नहीं उठाया गया।
सी.एम.ओ एवम नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द वॉल बनाने का कार्य पूरा होगा। लेकिन कार्य नहीं होने पर वार्डवासियों ने आंदोलन करने कि चेतावानी दी।
अगली खबर भी सौसर से ही है। यहां सौसर के वार्ड क्रमांक 12 मे भाजपा नेता निहाल भूतडा ने उठाया नाली सफाई एवं स्वच्छता का जिम्मा उठाया है।
सौसर के वार्ड क्रमांक 12 मे पिछले 5 सालो में ना के बराबर काम हुआ है। वार्ड क्रमांक 12 की कांग्रेस पार्षद जीतने के बाद दूर-दूर तक नज़र नहीं आई।
वहीं भाजपा नेता एवम सक्रिय कार्यकर्ता निहाल भूतडा ने वार्डवासीयो की समस्याओं को सुना और नगरपालिका को सुचना दी। जिसके बाद वार्ड में बनी नालियों की साफ सफाइ करवाई एवम नालियों के किनारे उगी घास को भी साफ करवाया गया।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल की रिपोर्ट