खबर सौसर विकासखंड के सावंगा ग्राम की है। जहां 1/03/2021 मे खबर 24 एक्सप्रेस की न्यूज़ के माध्यम से PHE विभाग और प्रशासन को अवगत कराया गया था कि यहां जर्ज़र हालत में बरसो पुरानी पानी की टंकी से गांव मे पानी का संचालन हो रहा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इतने समय तक प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। लेकिन खबर 24 एक्सप्रेस के सौसर ब्यूरो ने हार नहीं मानी और इस पर लगातार रिपोर्ट बनाते रहे। लेकिन अब जाकर प्रशासन की आंखें खुली और दिनांक 22/07/2022 को पंचायत के माध्यम से ही इस काम को अंजाम दिया गया। जिसमें पांढुर्ना की टीम द्वारा सफलतापूर्वक बिना किसी नुकसान के टंकी को गिरा दिया गया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए चैनल को Subscribe करना न भूलें 👇👇
इस दौरान सभी तरह की सावधनी बरती गई जिससे किसी प्रकार की ग्रामीणों को हानि ना हो, इसका भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया।
ग्राम पंचायत सचिव कैलाश जीवतोडे द्वारा बताया गया कि पानी की टंकी गिराते समय पूरी तरह सावधानी बर्ती गई।
अब ग्रामीणों को नये रूप मे पानी की टंकी कब मिलती है या फिर जिस तरह से पानी का संचालन हो रहा वही यथावत रहता है यह तो अब वक्त ही बताएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट : राजू शिंदे, खबर 24 एक्सप्रेस, सौसर