
आज हम “एक शख्सियत ऐसी भी” में बात करने जा रहे हैं एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा की, स्वेता जितनी खूबसूरत हैं दिल की भी उतनी ही अच्छी हैं। स्वेता की हंसी के सभी दीवाने हैं। स्वेता की मुस्कुराहट लोगों को आह भरने पर मजबूर कर देती है। तो आज हम स्वेता मिश्रा के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
स्वेता मिश्रा बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों का आज एक जनामाना नाम बनती जा रही हैं। भोजपुरी फिल्मों व टीवी सीरियल्स से शुरुआत करने वाली स्वेता ने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज भी ये हर प्रोजेक्ट को ऐसा करती हैं जैसे कि ये उनका पहला प्रोजेक्ट हो। स्वेता अपने किरदार में जान डाल देती हैं। खूब दिल लगाकर और बड़ी मेहनत लगन से काम करती हैं।


बता दें कि स्वेता के मम्मी पापा यूपी से हैं लेकिन इनका जन्म मुंबई में ही हुआ। स्वेता की ख्वाहिश हिरोइन बनने की तो नहीं थी लेकिन एक दिन वो अपनी मित्र के साथ उसका ऑडिशन करवाने साथ चली गईं। ऑडिशन ले रहे व्यक्ति ने उनकी सहेली से तो नहीं लेकिन स्वेता से सवाल जबाव शुरू कर दिए और उन्हें एक्टिंग करने को कहा। स्वेता ने कहा कि उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की और न ही कहीं से सीखी है तो वो नहीं कर पाएंगी। लेकिन बार-बार फोर्स करने पर स्वेता ने बिना मन के कुछ डायलॉग बोलने शुरू कर दिए जो डायरेक्टर को बहुत पसंद आए और इसके बाद उन्हें लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया।
स्वेता ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। टीवी सीरियल्स भी किए। कुछ वेबसीरीज में भी काम किया।
सबसे बड़ी बात यह रही कि स्वेता के परिवार में कोई भी फिल्मी दुनिया से नहीं था। यहां तक कि स्वेता के पापा को तो फिल्म इंडस्ट्री ही पसंद नहीं थी। लेकिन स्वेता की मां ने उनका बहुत साथ दिया। स्वेता बताती हैं कि जब उनकी कोई फिल्म या सीरियल टीवी पर आता है तो उनकी मां पूरे पड़ोस को बताती हैं। और अपनी बेटी की तारीफ करते नहीं थकती हैं। स्वेता का कहना है कि अब तो पापा जी भी मान गए हैं।
स्वेता बेहद ही साधारण परिवार से आती हैं। यही वजह है को स्वेता बहुत ज्यादा बोल्ड किरदारों से भी बचती रही हैं। और साफ सुथरा काम करती हैं।
स्वेता अभी हाल ही में कई प्रोजेक्ट कर रही हैं। साथ ही वो एक म्यूजिक एल्बम में भी नजर आने वाली हैं। स्वेता का कहना है कि ये म्यूजिक एल्बम बेहद ही शानदार रहने वाली है।
स्वेता भले धीरे-धीरे सफलता हासिल कर रही हों लेकिन उन्हें सुकून है कि बिना कुछ गलत करे अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर इतना कुछ हासिल कर लिया।
बता दें कि स्वेता आजकल सोशल मीडिया पर भी कभी छाई हुई हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 27000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। ये तो तब हैं जब स्वेता बहुत जायदा सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करती हैं। लेकिन स्वेता का कहना है कि अब वे इंस्टाग्राम व फेसबुक के जरिए अपने चाहने वालों से रूबरू होती रहेंगी।
खैर हम तो इतना ही कहेंगे कि स्वेता जो भी काम करें वो सुपर डुपर हिट हो। स्वेता ने जो भी सपने देखें हैं वे सभी पूरे हों। स्वेता इस फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाएं।