
बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्म की हिरोइन स्वेता मिश्रा (Bollywood , Bhojpuri Film Actress Sweta Mishra) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) सबको काम देती है, मौका देती है। बस लोग उस काबिल होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारों लोग रोजाना हीरो हिरोइन (Actor, Actress) बनने मुंबई (Mumbai) आते हैं और सबकी चाहत होती है कि वो बड़ी फिल्मों का हिस्सा हों भले उनमें काबिलियत न हो लेकिन हर किसी के सपने बड़ा स्टार बनने के होते हैं। छोटे से कोई शुरुआत नहीं करना चाहता है।

Sweta Mishra ने कहा कि लोगों के सपने जरूर पूरे होते हैं लेकिन उन सपनों तक पहुंचने के लिए मेहनत और लग्न बहुत जरूरी है। लोगों को पहले सीखना चाहिए इसके बाद आगे बढ़ना चाहिए।

स्वेता मिश्रा ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी बनूंगी। मैं बहुत ही साधारण परिवार से आती हूं लेकिन फिर भी मैं फिल्मों में आ गई इसका श्रेय मैं उन सभी को देती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे इस काबिल समझा, और मैं भी उनके भरोसे पर खरी उतरी।

स्वेता ने कहा कि मुझे मेहनत करना पसंद है। मैं काम से जी नहीं चुराती हूं। अगर रात के 2 बजे भी शूटिंग है तो मैं हमेशा तैयार रहती हूं।

उन्होंने कहा कि मैं अपने काम और खुद को बहुत अहमियत देती हूं। स्वेता का मानना है कि खुद की अहमियत समझना भी बेहद जरूरी है अगर आप अपने आपको ही अहमियत नहीं देंगे तो समाज भी आपको अहमियत नहीं देगा, बस “एहमियत” को घमंड को दूर रखा जाए।

बता दें कि स्वेता मिश्रा बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों में जाना माना नाम बनती जा रही हैं। स्वेता मिश्रा के चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वेता मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहती हैं। स्वेता ने कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्वेता ने टीवी सीरियल्स में भी अपना हाथ आजमाया है। कई वेबसीरिज भी की हैं।


स्वेता आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके बाद जुलाई-अगस्त में उनकी वीडियो एल्बम “पिंजरा” भी आने वाली है।
बता दें कि स्वेता काफी खूबसूरत और सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं। स्वेता बेहद फ्रेंडली भी हैं वो हर किसी को अपना बना लेती हैं। स्वेता सफलता को कभी भी अपने सर पर हावी नहीं होने देती हैं। यही कारण है कि लोग भी स्वेता मिश्रा को काफी पसंद करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस