Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / यूपी में पंचायत चुनाव की वजह से अब तक 1600 से ज्यादा शिक्षकों की मौत, पर यूपी सरकार छिपा रही है आंकड़े : Khabar24 Express

यूपी में पंचायत चुनाव की वजह से अब तक 1600 से ज्यादा शिक्षकों की मौत, पर यूपी सरकार छिपा रही है आंकड़े : Khabar24 Express

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान शिक्षकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर शिक्षक संघ का दावा है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आने से 1621 टीचरों की मौत हुई, वही यूपी सरकार का कहना है कि केवल तीन शिक्षकों की मौत हुई है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करे कहा, ‘पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए मारे गए 1621 शिक्षकों की उप्र शिक्षक संघ द्वारा जारी लिस्ट को संवेदनहीन यूपी सरकार झूठ कहकर मृत शिक्षकों की संख्या मात्र 3 बता रही है, शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण और इलाज नहीं मिला और अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।

यूपी में कोरोना संक्रमण के दौरान कराए गए पंचायत चुनाव की वजह से 1621 कर्मचारियों की मौत पर सियासत गर्मा गयी है। एक ओर यूपी सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लग रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
बता दें कि सरकार के आंकड़े एकदम अलग हैं। मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से दावा किया गया है कि यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत हुई है।

बेसिक शिक्षा परिषद का दावा है कि निर्वाचन अवधि, चुनावी काम में घर से निकलकर आदमी के ट्रेनिंग लेने और चुनाव कराके घर जाने के दौरान ही होती है। बेसिक शिक्षा परिषद का दावा है कि इस अवधि में सिर्फ तीन टीचर की मौत हुई है। उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना से सिर्फ 3 शिक्षकों ने जान गंवाई है।

हालांकि शिक्षक कर्मचारी संघ का दावा है कि 1621 कर्मचारियों की मौतें हुई थी। तीसरे चरण तक ही करीब 706 शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई थी। मतगणना तक पंचायत चुनाव ड्यूटी में 1600 से ज्यादा शिक्षक मरे, लेकिन यूपी सरकार ने सिर्फ 3 मौतें स्वीकार की हैं।

इससे पहले शिक्षक कर्मचारी संघ ने 16 मई को मुख्यमंत्री को सूची भेजते हुए चुनाव ड्यूटी में गुजरे हुए सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व कर्मचारियों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, उनके परिजनों को नौकरी दिए जाने सहित आठ मांगें की हैं। लेकिन यूपी सरकार मानने को ही तैयार नहीं है। जबकि खुद मरने वाले खुद शिक्षकों के परिजनों का कहना है कि शिक्षक चुनाव ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए जिस वजह से इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत हुई।

बता दें कि यूपी में पंचायत चुनावों के बाद गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिस वजह से गांवों में मौतों का आंकड़ा बेहद बढ़ गया। यहां तक कि गंगा किनारे दफनाए गए शव व अधजले शव हज़ारों की संख्या में देखे जा सकते हैं।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply