श्री दिगंबर जैन रिद्धि सिद्धि 1008 सहस्त्र फनी पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र इंद्रगढ़ से अखिल भारतीय जैन संगठन इंदरगढ़ ने कोरोना महामारी को देखते हुए इंद्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय को दो Oxygen Concentrator मशीन व तीन ऑक्सीमीटर डोनेट किये। अध्यक्ष महावीर हल्कारा ने बताया कि इसके अलावा जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र इंदरगढ़ में दो Oxygen Concentrator एवं ऑक्सीमीटर रखे हुए हैं ताकि आपातकालीन में इनको भी उपयोग में लाया जा सके।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए इस वक़्त सभी एक जुट हो गए हैं। संस्थाओं से लेकर धार्मिक स्थल सब लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं और सभी मिलकर इस कोरोना महामारी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
बूंदी जिले के इंद्रगढ़ शहर में अखिल भारतीय जैन संगठन ने कोरोना महामारी के चलते इंद्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय को दो Oxygen Concentrator मशीन व तीन ऑक्सीमीटर डोनेट किये।
इस दौरान चिकित्सा विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, चिकित्सक गणेश लाल मीणा, डॉ कमलेश मीणा, डा़ं विमल बागड़ी, डॉ मुकेश शर्मा एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर जैन हरक़रा, महामंत्री महेंद्र जैन ककोड़िया, कोषाध्यक्ष जीवनधर जैन, सहमंत्री मोनू जैन, उनियारा वाले, सदस्य गण ललित भंडारी, सचिन जैन पार्षद, नरेंद्र जैन पार्षद, अशोक कासलीवाल, मनीष जैन हरकारा, गिरू जैन, विशाल हरकारा, सत्यनारायण जैन, आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
बूंदी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजेश तंवर की रिपोर्ट