Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Breaking News महेसाणा जिले के वसाई डाभला के पास हिम्मतनगर हाइवे पर वसाई के पास दो महिलाओं को ECCO गाड़ी ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत : Khabar24 Express

Breaking News महेसाणा जिले के वसाई डाभला के पास हिम्मतनगर हाइवे पर वसाई के पास दो महिलाओं को ECCO गाड़ी ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत : Khabar24 Express

महेसाणा जिले के वसाई डाभला के पास दो महिलाएं खेत में काम करने के लिए जा रही थी कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार इको गाड़ी जिसका नम्बर GJ.19 AM 0978 बताया जा रहा है, गाड़ी दोनों महिलाओं को अपने चपेट में लेते हुए 100 मीटर तक घसीटकर ले गयी।


दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत हो गयी।
मरने वाली महिलाओं में सीता बेन नटवर भाई परमार उम्र 55 वर्ष व खेमी बेन नारायण भाई परमार उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है।

टक्कर मारने वाली गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें, मिली है। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहंची और मृतको को पोस्टमार्टम के लिए तहसील अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट लिखते हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर रही है।

मेहसाणा से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए लक्ष्मण जी ठाकोर की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply