डूंगरपुर, राजस्थान
पंचायत राज आम चुनाव 2020 मतदान जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में ‘वोट नु मेरियु‘ (दीपदान) कार्यक्रम गुरूवार को सायं को आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने दीप जलाकर स्वीप कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
नन्हीं बालिकाएं आरवी और आर्ची ने दीप और मेरियु को पकड़कर स्वीप कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि आज ‘दिवारी काल दिवारी मेरज्यु।‘
नन्हीं बालिकाओं ने छोटे-छोटे संवादों यथा ‘एक वोट की कीमत तुम क्या जानो काका एक वोट से तो तस्वीर ही बदल जाती है‘, के माध्यम से मत का महत्व बताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओला ने कहा कि ‘‘मजबुत लोगतंत्र-सब की भागीदारी‘‘ ही स्वीप का प्रमुख लक्ष्य है एवं निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिये प्रोत्साहित करके सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर दीपोत्सव कार्यक्रम में मतदाताओं को जानकारी देने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की।
जिला पुलिस अधीक्षक रावत ने दीपदान करते हुए चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं मतदान कराने के लिये प्रेरित करने की अपील की। स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, ‘वोट नु मेरियु‘ का आयोजन कर लोगों का जागरूक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंणीलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धनलाल यादव, सीबीईओ गटूलाल अहारी, भूपेन्द्र देवला, लोकेश परमार, मयूर गर्ग मौजूद रहे। संचालन महेश व्यास ने किया।
डुंगरपुर राजस्थान
जगदीश तेली राजस्थान ब्यूरो चीफ