डूंगरपुर,राजस्थान
जिला कलेक्टर सुरेश ओला शनिवार को कडाणा बैक वाटर पार कर गुजरात सीमा से लगे सालाखेड़ी बूथ पर पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ओला ने पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत कोचरी के बूथ हेराफला सलाखेड़ी का दौरा किया।
यह बूथ माही नदी के किनारे गुजरात सीमा पर स्थित है। उन्होंने बूथ पर उपस्थित अधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
साथ ही बूथ पर पंजीकृत मतदाताओं की जानकारी ली एवं आसपास के ग्रामीण मतदाताओं से संवाद भी किया। साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए आवागमन की उपलब्ध सुविधाओं तथा समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने मतदान दिवस के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन किए जाना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने दरियाटी बूथ का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
टापू पर पहुंचकर ली धरातलीय जानकारीः
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला इस दौरान बैक वाटर में स्थित दो टापू पर भी पहुंचे तथा वहां निवासरत लोगों से सीधा संवाद कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राहत के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से राशन वितरण, पालनहार , श्रमिक कार्ड आदि योजनाओं तथा उनसे मिली राहतों के बारे में विस्तार पूर्वक संवाद करते हुए जानकारी ली। साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपस्थिति तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी जाना।
इनका भी किया निरीक्षण:
अपने दौरे के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय और बडगामा पंचायत का भी दौरा किया तथा विभिन्न प्रभागो का निरीक्षण कर संचालित योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन, दस्तावेज संधारण आदि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
इस दौरान विकास अधिकारी चिखली राकेश परमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन यादव, कोचरी ग्राम विकास अधिकारी लाल शंकर परमार भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट आसपुर ब्यूरो हेमंत जोशी