Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / ‘नो मास्क,नो एंट्री‘‘ के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने बाटे कैदियों को मास्क

‘नो मास्क,नो एंट्री‘‘ के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने बाटे कैदियों को मास्क

डूंगरपुर,राजस्थान

राज्य सरकार के कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद द्वारा शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश अमित सेह्लोत एवं नगरपरिषद परिषद् द्वारा जेल में कैदियों को मास्क वितरित किये गये एवं जन जागरूकता का सन्देश दिया गया। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक करते हुए मास्क की अनिवार्यता को बताया वही मास्क और पेम्पलेट वितरित किये।

नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया की शहर में टीम परिषद द्वारा जनजागरूकता आंदोलन को सफल बनाते हुए आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क वितरित किये जा रहे है कोरोना संक्रमण से बचने हेतु राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

टीम परिषद द्वारा वार्डो में भी मास्क वितरित कर वार्डवासियों को जागरूक किए जा रहा है।

आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन भी मास्क की अनिवार्यता को समझे और बिना मास्क घर से बाहर न निकले।

शनिवार को नगरपरिषद टीम द्वारा तहसील चौराय पर मास्क वितरण एवं वाहनों पर स्टीकर लगाकर कर कोरोना से बचने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। वही परिषद् के कर्मचारियों द्वारा लोगो को ‘‘ मास्क पहनाओ ‘‘ एप्प पर अपडेट भी किया जा रहा है। शनिवार को टीम परिषद द्वारा 2250 मास्क, 2545 पेम्पलेट वितरित किये गये एवं 700 वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। और शहर में मास्क नहीं पहनने वालो पर 800 रुपया जुर्माना वसूला गया।

रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

जोगलखोरी येथे भिल्ल समाजाचे आदिवासी  वृद्ध व विधवा महिलांना शासकीय योजनेचा लाभ

भुसावळ तालुक्यातील जोगलखोरी येथील भिल्ल समाजाचे आदिवासी वृद्ध व विधवा महिलांना भुसावळ तालुका महसुल प्रशासनाने …

Leave a Reply