पंजाब के लुधियाना मे परमजीत कालोनी में रहने वाली कमला देवी को उसके पति ने 5 साल के मासूम बेटे के सामने मौत के घाट उतार दिया, पड़ोसियों को सुबह पता पड़ने के बाद उन्होंने पुलिस को इक़तला की।
दरअसल, मामला यह हैं कि कमला का पति अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर आता था जिसके बाद उसमें और उसकी पत्नी में जमकर लड़ाई होती थी जिससे पड़ोसी भी परेशान थे, देर रात लड़ाई होने की वजह से पड़ोसियों ने इस बात को नजरअंदाज किया, जिससे कारण सुबह कमला मृतका के रूप में पाई गई।
इस दर्दनाक वारदात की अंजाम देने के बाद आरोपी पति देर रात घर से अपने बेटे को छोड़ कर भाग गया, रातभर मृतक शरीर के साथ वो मासूम रहा, पुलिस की खबर मिलने के बाद, पुलिस ने इसके विषय मे तफ्तीश की, और शव को अस्पताल भेज गया, कमला के परिवार को सूचित कर दिया गया है, उनके आने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
रिपोर्ट:-अवन्तिका मिश्रा।