डुंगरपुर राजस्थान
दिन्नाक 21.10.2020 को प्रातः 08 बजे पुलिस लाईन प्रांगण डूँगरपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने परेड की सलामी ली।
ततपश्चात पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत, अति.पुलिस अधीक्षक श्री गणपति महावर एवं श्री गजेंद्र सिंह पंवार सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक ने शहिद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।शहीदो को पुलिस परेड के जवानों एवं उपस्तिथ पुलिस अधिकारियों द्वारा शौक परेड के रूप मे शौक शस्त्र की मुद्रा मैं दो मिनिट का मौन रखकर सम्मान स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 01.09.2019 से दिनाँक 31.08.2020 तक 264 शहीदो के नामो का पठन किया गया
उल्लेखनीय है कि 61 वर्ष पूर्व अक्टूम्बर 1959 मैं लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र मे भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन एवं संस्थान में पुलिस शहिद दिवस मनाया जाता है ।इन वीरो का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परंपराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है।समस्त भारत मे अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा में उद्दत होते हुए वीर गति प्राप्त करते है और इन्ही शहीदो की याद में आज उपरोक्त शहीद दिवस का आयोजन हुआ।
जिसमें जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवम समस्त थानाधिकारी तथा पुलिस जवान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली