फ़िल्म इंडीस के खलनायक संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से गम्भीर बीमारी कैंसर की वजह से सुर्खियों में थे, दरअसल वह पिछले दिनों से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, संजय दत्त का इलाज हुआ जिससे शुभ परिणाम सामने आये है और संजय दत्त के फैन्स के बीच खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही है।
संजय दत्त ने इस गम्भीर बीमारी से जीत की खबर को इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैन्स से साझा किया और कैप्शन में लिखा कि ” पिछले कुछ दिनों से मेरा परिवार और मैं बहुत समस्याओं से जूझ रहे थे, परन्तु अक्सर भगवान गंभीर समस्या के लिये एक बहादुर व्यक्ति का चुनाव ही करता है, जो उससे लड़ने की ताकत रखता हो, अपने बच्चों के जन्मदिन पर में उनके साथ हु और तोहफे में उन्हें मैं अपना सुखी स्वास्थ्य और जीवन दे रहा हूँ”।
इस बीमारी से जीतने के बाद सबसे पहले संजय दत्त ने सेलिब्रिटी हेयर स्टायलिश आलिम हाकिम ने संजय दत्त के साथ एक फ़ोटो और वीडियो भी शेयर की जिसमे वह सभी फैंस को एक सकारात्मक विचार दिया।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा