Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / गाज़ियाबाद में जबरन धर्म परिवर्तन होने वाले परिवारो ने केजरीवाल से लगाई मदद की गुहार।

गाज़ियाबाद में जबरन धर्म परिवर्तन होने वाले परिवारो ने केजरीवाल से लगाई मदद की गुहार।

गाज़ियाबाद के करहेड़ा गांव  में  कुछ लोगों से जबरन धर्म परिवर्तन कराया  गया जिसके कारण ग्रामीणवासियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनसे मिलने के लिए बुलवाया। सीएम केजरीवाल ने लोगों से बात की जिससे उन्हें पता लगा कि लोगो ने डर से धर्म परिवर्तन किया और दुख जताया।
दअरसल, करहेड़ा गांव के लोगो वाल्मीकि समाज के 236 लोगो ने जबरन बौद्ध धर्म को अपना लिया, सर्वप्रथम तो पुलिस प्रशासन ने इसके लिए मना किया परन्तु बाद में केजरीवाल सरकार ने और आला अधिकारियों ने लोगो को समझाने का प्रयास किया।


केजरीवाल सरकार को लोगो ने साहिबाबाद आने का निमंत्रण दिया और उनसे अपनी परेशानियों को उनके समक्ष रखा और सीएम केजरीवाल ने उनकी परेशानियों का निराकरण करने का पूरा आश्वासन दिया, वाल्मीकि समाज के लोगो ने सीएम को बताया कि गांव में रहने वाले कुछ उपद्रवियों ने उनपर जाति उत्पीड़न किया है।
बीते 14 अक्टूबर को लोगो ने धर्म परिवर्तन कर लिया, और उन्होंने ने बताया कि इस धर्म परिवर्तन की वजह से उंनके रोजगार और आर्थिक समस्याये उनके जीवन मे बनी हुई है।
उन्होंने न्याय की उम्मीद से केजरीवाल सरकार से गुहार लगाई है।

रिपोर्ट:-  अवन्तिका मिश्रा

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply