डूंगरपुर, 09 अक्टूबर
डूंगरपुर जिले के बतौर 62 वें जिला कलक्टर युवा आईएएस सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार मध्याह्न जिला कलक्टर के पद का कार्य भार ग्रहण कर लिया। जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला को जिले की कमान सौंपते हुए कार्यवाहक कलक्टर एवं एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान ने जिले के विकास योजनाओं की प्रगति को साझा किया।
शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला के जिला कलेक्टेªट पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह चौहान, अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कलेक्टेªट के कार्मिकों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यभार संभालने के बाद जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला मीडिया से भी रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए हर पात्र को लाभान्वित करना तथा समन्वय एवं सामाजिक समरसता के साथ जिले के विकास को गति प्रदान करना ही उनकी प्राथमिकता है।
ज्ञातव्य है कि पांच जुलाई 1988 को जन्में श्री सुरेश कुमार ओला 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय अतिरिक्त सचिव, जिला उपखण्ड अधिकारी उदयपुर, उपखंड अधिकारी एवं सब डिविजन मजिस्टेªट बाली(पाली), उपखंड अधिकारी एवं सब डिविजन मजिस्टेªट माउंटआबू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मॉट सिटी, प्रबंधन संचालक राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, प्रबंधक संचालक जयपुर सिटी ट्रासपोर्ट एवं आयुक्त नगर निगम जोधपुर में अपनी सेवाएं दे चुकें है।
डुंगरपुर से खबर24एक्सप्रेस के लिये ब्यूरो चीफ जगदीश तेली की रिपोर्ट