11 अक्टूबर यानी आज नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार का जन्मदिन है। हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला जन्मदिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के कुछ युवाओं द्वारा इस दिन को एक यादगार बनाने का प्रयास किया गया। जिसमें इन युवाओं ने मिलकर शहर में स्थित पवन तालाब में दीवार पर एक उड़ती हुई तितली की पेंटिंग बनाई इस पेंटिंग के माध्यम से महामारी में अचानक थमी जिंदगी के सफर को दोबारा आगे बढ़ने का संदेश तितली के पंखों के माध्यम से शहरवासियों को दिया। युवकों दने पेंटिंग को रि-बिगिनिंग सेल्फी प्वाइंट का नाम दिया है।
इसके अलावा युवकों द्वारा नगर अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर 11 अक्टूबर की सुबह से ही पवन तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस मास्क जैसी अहम बातों का विशेष ध्यान रखा गया। युवको द्वारा श्रमदान कर अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से शहर में जनजागृति करने जैसा अनोखा उपहार कुछ नये अंदाज में नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार को उनके जन्मदिन के मौके पर दिया।
गौरतलब है कि नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने हमेशा से ही शहर वासियों को “स्वच्छ शहर व स्वस्थ शहर” का नारा दिया है जिसमें इन युवाओं के साथ मिलकर 36 हफ्तों के स्वच्छ भारत अभियान के तहत पवन तालाब परिसर की कायापलट की गई साथ ही इस अभियान के तहत शहर में स्थित अन्य सार्वजनिक स्थलो को नया रूप देने का कार्य किया गया जिसमें पवन तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ साथ शिवाजी पार्क सौंदर्यकरण, चमारबोडी तालाब सौंदर्य करण तथा नरसिंह कॉलोनी कायापलट जैसे सराहनीय कार्य शामिल है। नगर अध्यक्ष द्वारा किए गए ऐसे कार्यों से प्रेरित होकर ही शहर के इन युवकों ने नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार के जन्मदिन को यादगार दिन बनाते हुए उन्हें यह अनोखा उपहार दिया है। इस कार्य में परिश्रम करने वाले युवकों में पीयूष बारेवार, ओम पारीसे, अविनाश कटरे, चिन्मय अंबादे, अभिजीत डोंगरे, नीलज सोनवाने, नीलेश भट, रितेश सहारे, जय चन्ने सागर चौहान शामिल है।
इस बीच नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने इन सभी युवाओं का आभार माना है तथा इस महामारी से सतर्क रहकर शहर वासियों को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का आह्वान किया है।
गोंदिया से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए अरशद शेख की रिपोर्ट