ट्विटर यूजर मिथुल प्रजापति ने पेंसिल की नोंक पर बनाई सोनू सूद की बेहद खूबसूरत प्रतिमा को ट्विटर पर डाला और कैप्शन में लिखा- ‘आप है रियल हीरो’। सोनू सूद की इस प्रतिमा को देख इस ट्वीट को रिट्वीट किया और धन्यवाद करते हुए इस अद्भुत कला की प्रशंसा की।
यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है और चर्चित विषय बनी हुई है लोगो के द्वारा इस प्रतिमा को पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के चलते अपने बल – बुते पर गरीब मजदूरों की आर्थिक सहायता की और उन्हें उनके घर पहुँचाकर परिजनों से मिलवाया, और अधिक दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार तक दिलाया।
लोगो के मन -मस्तिष्क में सोनू सूद एक रियल हीरो की तरह समा गए हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता न केवल सोशल मीडिया अपितु असल जिंदगी में भी बढ़ गयी है।
सोनू सूद के मदद का सिलसिला अभी रुका नही बल्कि वह किसी न किसी तरह जरूरतमंदी की मदद करने के लिये हर समय सजग रहते है।
Check Also
The Conspiracy Behind Signature Reduction on Change.org
Whenever there is a movement for the rights of the poor, powerful forces try to …