जाने- माने गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ नेहा कक्कर की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है दरअसल, ‘इडियन आइडल’ के सेट पर दोनों की बीच की नजदीकी देखी गई जिससे, दर्शको का मानना था यह दोनों शादी करेंगे परंतु, इस बात को महज़ अफ़वाह करार करते हुए आदित्य नारायण ने कहा कि वह अपनी 10 से साथ रहने वाली प्रेमिका स्वेता से शादी करेंगे, जो उन्हें फ़िल्म “शापित” के सेट पर मिली थी।
आदित्य ने बताया की ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर नेहा और उनके बीच होने वाली हर क्रिया मात्र स्क्रिप्ट के अनुसार होती थी और बताया कि नेहा कक्कर रोहनप्रीत के साथ प्रेम संबंध में है और आदित्य उन्हें जानते भी है।
आदित्य ने बताया कि उनके पिता उदित नारायण को भी उनकी प्रेमिका स्वेता बहुत पसंद है तथा आने वाले नवंबर और दिसंबर तक वह शादी भी रचाएंगे।
इसी बात को सराहते हुए नेहा कक्कर ने भी रोहनप्रीत के साथ उनके प्रेम संबंधों का खुलासा किया, और शादी करने की बात बागी रखी।
आदित्य ने कहा कि वह नेहा कक्कर के बहुत अच्छे दोस्त है, और सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाओं पर ध्यान न देने को कहा है उन्होंने बताया कि उनके पिता के द्वारा इंडियन आइडल के सेट पर बोली गयी बात पठकथा में पहले ही तय की गई थी।