“तेरे नाल लव हो गया” फ़िल्म की मशहूर अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और उनके पति रितेश देशमुख एक बार फिर साथ फ़िल्म प्रोजेक्ट पर करेगे काम उनकी पिछली फिल्म ” तेरे नाल लव हो गया” में दोनों के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते वह फेवरेट कपल माने जाने लग इस फ़िल्म के दौरान रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा दोनों काफी करीब आ गए और उस फिल्म के बाद दोनों में शादी भी कर ली।
शादी के बाद जेनेलिया ऑनस्क्रीन काफी कम दिखाई पड़ी जिससे उनके फैन्स भी इस चाह में है कि वह कब पर्दे पर दिखाई देंगी। पत्नी को अपेक्षा रितेश देशमुख काफी एक्टिव और ऑनस्क्रीन काफी बड़ी बड़ी फिल्मों में नजर आए।
जेनेलिया डिसूजा के फिल्मो में एक बार फिर वापसी पर रितेष काफी खुश है वह एक बार आपस मे काम करने को बहुत उत्साहित है उन्होंने कहा कि साथ कि हुई पिछली फ़िल्म की तरह ही वह दोनों इस बार भी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और फैंस के दिल जीत लेंगे।