अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने भारत के उत्तरी सीमा क्षेत्र पर 60 हज़ार सैनिको को तैनात किया है जिससे तनाव की स्थिति गंभीर रूप ले रही है। फॉक्स न्यूज़ के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्वाड मंत्री स्तरीय बैठक में कहा कि हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से अमरीकीयों को बचाने का टारगेट रखते है और इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे अंतरष्ट्रीय गठबंधन की बात को रखा जिसमे :- भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान सम्मिलित है।
माइक पोमपियो(अमेरिकी विदेश मंत्री) के इस बयान के बाद चीनी राष्ट्रपति ‘शी जिनपिंग’ ने चीनी अखबार “ग्लोबल टाइम्स” में इस अमेरिकी बयान को ‘स्मोक बम’ से संबोधित किया, और यह विस्वास जताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री के इस बयान से चीन और भारत के मध्य होने वाली वार्ता जो, 12 अक्टूबर को है, पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
भारतीय सीमा पर 60 हज़ार चीनी सैनिक तैनात- अमेरिका
Follow us :