डूंगरपुर 24 सितम्बर : डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने डूंगरपुर जिले के दौरे पर गुरूवार को जिला कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर काना राम भी मौजूद रहें।
प्रातः निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री यादव ने चिकित्सालय के कोविड-19 पॉजिटिव वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, कोविड आईसीयू वार्ड और लेब, हेल्प डेस्क तथा विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री यादव ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं के बारंे में जानकारी लेते हुए फीड बैक भी लिया। प्रभारी मंत्री यादव ने जिला कलक्टर एवं चिकित्सा अधिकारियों से आपतकालीन सेवाओं एवं उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधानों की स्थिति एवं उपलब्धता के बारें में भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने जिले में जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा आपदा की इस स्थिति में चिकित्सालय में पॉजिटिव एवं निगेटिव के लिए अलग-अलग वार्ड तथा अन्य सामान्य चिकित्सा हेतु अलग व्यवस्थाओं एवं चिकित्सा कार्मिकों की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने आपदा के इस चुनौती भरे समय में अलग कोविड चिकित्सा हेतु अलग भवन की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज को जिले के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इससे सामान्य चिकित्सा को भी सुविधापूवर्क संपादित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सा कार्मिकों की परिवेदना को भी सुना। इस अवसर पर एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश नायक, तहसीलदार, मेडिकल प्राचार्य, सीएमएचओ, पीएमओ सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
डुंगरपुर से खबर24एक्सप्रेस के लिए ब्यूरो चीफ जगदीश तेली की रिपोर्ट