जब डॉक्टर ही करने लग जाएं मरीजों की जान के साथ खिलवाड़?
छिंदवाड़ा सौसर के ग्राम पारडसिंगा मे एक निजी दवाखाना चलाने वाले डॉक्टर द्वारा मरीज को एक्स्पायरी डेट वाली दवा का इंजेक्शन देने का मामला सामने आया, ये बड़ी लापरवाही है इससे मरीज की जान पर बात आ सकती है।
छिंदवाड़ा के पारडसिंगा गांव से डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज को एक्पायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया।
जब पेसेंट के साथ गए व्यक्ति ने सवाल उठाया तो डॉक्टर ने कहा कुछ नहीं होता. मैं डॉक्टर हूँ। और यह कहते हुए उस खाली इंजेक्शन को डस्टबिन में फैंक दिया, अब सोचने वाली बात यह है कि एक डॉक्टर इस तरह की लापरवाही कैसे कर सकता है?
छिंदवाड़ा की सौसर तहसील के अधिकतर गांव में इस तरह के झोला छाप डॉक्टर बैठे हैं जो मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रशासन ऐसे डॉक्टर के खिलाफ मौन धारण किये हुए हैं।
खबर रिपोर्ट खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजू शिंदे की रिपोर्ट