
!!🌞सत्यास्मि ज्ञान सदविचार🙌!!
बीते दिन से सीख लें
नए दिन में आजमाएं।
बुरी सीख को त्याग दें
अच्छी को अपनाएं।।
जिससे दिल दुखें किसी का
वैसा कभी न बोलना।
पर सच्ची बात कहना जरूर
पर देखभाल मुहँ खोलना।।
करुणा दया प्रेम रख
सदा दूजे में निज देख।
सभी अपने है मानना
यो आत्मा बने परमात्मा नेक।।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
www.satyasmeemission.org