
सुखदेव महाराज द्वारा इस गौशाला का संचालन किया जा रहा है। वे जैसे-तैसे करके इस गौशाला को चलाने के लिए धन का इंतजाम करते हैं लेकिन फिर भी वो धन गौशाला के लिए नाकाफी पड़ता है। राज्य सरकार की बेरुखी की वजह से आज यह गौशाला बदहाली की कगार पर है। लेकिन न तो जिला प्रशासन इस ओर रुख कर रहा है और न ही प्रदेश सरकार का कोई नुमाइंदा यहां आकर देख रहा है।
जब हमारे औरंगाबाद संवाददाता अशोक लाड ने सुखदेव महाराज से इस विषय मे बात की तो उनका दुःख साफ झलक रहा था।
आज देश में गाय के नाम पर राजनीति हो रही है लेकिन गाय को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
देवकीनंदन गौशाला धन की कमी की वजह से बहुत ही जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। यहां तक कि एक गाय ने तो हमारे संवाददाता के सामने ही दम तोड़ दिया। गौशाला संचालक सुखदेव महाराज का कहना है कि गायों के पीने के पानी तक की उचित व्यवस्था नहीं है। न ही चारे की कोई व्यवस्था है। पानी बहुत गंदा हो चुका है। कुछ गाय तो इस दूषित पानी को पीती भी नहीं है। गौशाला में तपती गर्मी भी गायों के लिए मुसीबत का सबब नहीं हुई है। अगर प्रशासन जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं देगा तो गायों की स्थित और बिगड़ जाएगी।
अगर आप इस गौशाला की मदद करना चाहते हैं, गौ सेवा करना चाहते हैं? तो इस बदहाल गौशाला की मदद करके आप गौरक्षा में सहयोग कर सकते हैं।
गौशाला के संचालक सुखदेव महाराज ट्रस्ट के जरिये इस गौशाला को चलाते है। गौशाला के पास इतना धन नहीं आ पाता जिससे कि गायों को चारा दिया जा सके।
इस गौशाला की गायों को आपकी मदद की जरूरत है आप आगे आएं। गायों का जीवन बचाने के लिए इस गौशाला की मदद करें, गायों को आपकी जरूरत है।
हम गौशाला का एकाउंट नं. यहां दिखा रहे हैं, जितना हो सके गाय को बचाने के लिए मदद करें।
हो सके मदद जरूर करें, आपकी मदद से गौमाता का जीवन बच सकता है।
इसके लिए आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं : +919654663551, 9654663577
बनौटी, औरंगाबाद से अशोक लाड की रिपोर्ट