ये हैं अजब गजब हिंदुस्तानी माँ, बच्चा पढ़ नहीं रहा तो पुलिस बुला ली।
यह वायरल वीडियो किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि हकीकत है।

बच्चा पढ़ने से जी चुरा रहा है, स्कूल नहीं जा रहा, मां ने सारे पैंतरे आज़मा कर देख लिए…. डांट भी लिया, पीट भी दिया… लेकिन बच्चा, बच्चा ही जो ठहरा, टस से मस नहीं हुआ… फिर क्या.. माँ को एक तरकीब सूझी… उसने सोचा पुलिस के आगे अच्छे अच्छे सुधर जाते हैं… फिर भी ये है तो बच्चा ही न… तो इसके बाद क्या हुआ? देखिए इस मजेदार वायरल वीडियो में…
Follow us :