राजस्थान के पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की।
आसपुर विधनसभा क्षेत्र में भाजपा की विशाल जन सभा मंगलवार को पुंजपुर के कल्लाजी मंदिर के निकट आयोजित हुई। जिसमे पूर्व गृहमंत्री व प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने लोकसभा सीट उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्जुन लाल मीणा को भारी मतों से जितवाएँ और प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूती दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तान का नाम किया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुशील कटारा, क्षेत्रीय विधायक गोपीचन्द मीणा, जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, सुरेश फलोजिया, अनिल गुप्ता, रेखा पंड्या, हसमुख सोनी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, बंसीलाल कलाल, इंद्रवीर सिंह अशोक इत्यादि मौजूद रहे।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष दुर्जनसिंह पंवार ने किया, और संचालन जैनेन्द्र चोबीसा ने किया।