गुजरात से बाइक चुराकर राजस्थान में लाते थे बाइक चोर गिरोह के सदस्य
आसपुर थानाध्यक्ष रिज़वान खान ने जानकारी दी कि गठोडा निवासी हेमेंद्र सिंह पिता दौलत सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रिज़वान खान ने बताया कि हेमेंद्र बड़ा ही शातिर बदमाश है इसने राजस्थान के अलावा गुजरात से भी कई मोटरसाइकिल चोर की हैं। जिसके संदर्भ में गुजरात पुलिस को जानकारी दे दी गयी है। पुलिस पूंछताछ में शातिर ने अपने एक साथी विनोद पिता गौतम लाल निवासी पाडला का भी नाम बताया।
आरोपी से 20 बाइक की बरामदगी हुई है जिसमें 15 हौंडा स्प्लेंडर, 3 होंडा शाइन, 1 बजाज पल्सर, 1 यामाहा एफ.जेड हैं।
रिपोर्ट : जगदीश जी तेली, ब्यूरो चीफ राजस्थान