श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज की संस्था सत्यस्मि मिशन द्वारा बुलंदशहर में स्थित एक स्कूल चलाया जा रहा है। स्कूल में बच्चों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने तरीके से उन्होंने स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्कूल की तरफ से बच्चों को प्रोत्साहन के लिए उन्हें इनाम भी दिए गए।
बता दें कि आज 15 अगस्त 2018 दिन बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर, स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी के तत्वाधान में, सत्यास्मि मिशन द्धारा सामान्य स्तर के बच्चों के लिए सरकार से संचालित पांचवी तक मान्यता प्राप्त विद्यालय सत्य ॐ बालिका शिक्षालय-ज्ञानलोक कालोनी, आवास विकास डीएम कालोनी रोड, बुलंदशहर में बच्चों द्धारा 15 अगस्त पर 72 वां स्वतंत्रता दिवस राष्टीय झण्डा रोहण करके और नृत्य, महंदी, चित्रकला आदि कार्यक्रमों से बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता शर्मा ने किया और संस्था के सचिव डॉ सजंय तोमर, श्रीमती लीलावती तोमर ने झण्डा रोहण किया तथा मोहित जादौन, शिवकुमार, एड.अनिल यादव पूर्व डीजीसी,मीरा यादव, आशा शर्मा, लोकेंद्री सिंह, हेमन्द्र तोमर, श्रीमती शशी डाँगुर आदि में बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रोत्साहन पुरुषकार प्रदान किये, साथ ही अनेक लोगो सहित और बच्चों के परिजन भी सम्मिलत हुए।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः