वैशाली बॉलीवुड में ब्यूटी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं।उनके फैन्स वैशाली को खूबसूरत स्माइल वाली मल्लिका-ए-हुस्न कहते हैं।
बता दें कि वैशाली अपनी खूबसूरती, अपनी खूबसूरत स्माइल और अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
लेकिन आज 15 अगस्त का दिन बेहद खास है इस दिन देश को आज़ादी मिली थी। तो वैशाली भी आजके दिन की बधाई देने से कहाँ चुकने वाली थीं।
उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। इस दिन भारत माँ के सच्चे सपूतों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें आज़ादी दिलाई।
तो इस आज़ादी का यह मतलब नहीं कि हम कुछ भी करें। इस आज़ादी का मतलब है कि हम देश के सम्मान के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दें। देश को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रण करें, न खुद गंदा करें और न दूसरों को गंदा करने दें।आपसी भेदभाव मिटाकर हम एक दूसरे के साथ प्रेम प्यार से रहें। जरूरतमंदों की मदद करें। देश के प्रति सच्चे भाव रखें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।
वैशाली ने कहा कि अगर हमने ऐसा किया तो वाकई यह देश बड़ा सुंदर देश बन जायेगा। बस सोच बदलने की जरूरत है, हमें अपने आपको बदलने की जरूरत है। हम किसी के लिए बदलें न बदलें, लेकिन जिस जगह रहते हैं, जिस देश में रहते हैं उसके लिए सच्चे और अच्छे भाव से रहें। और शान से जियें।
वैशाली ने अंत में संदेश देते हुए कहा कि इस जश्न ऐ आज़ादी को हम न केवल 15 अगस्त को ही मनाएं बल्कि हर दिन मनाएं और सेना के जवानों जहां मिलें उनका दिल से सम्मान करें और उन्हें सल्यूट करें।
जय हिंद जय भारत, जय जवान जय किसान।
******
ख़बर 24 एक्सप्रेस