पीएम मोदी ने आज हैदराबाद मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहें। हैदराबाद मेट्रो के प्रथम फेज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी और चंद्रशेखर राव ने मेट्रो में सफर सफर भी किया।
पीएम मोदी ने मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो में यात्रा की और इसके बाद वे वापस आ गए।
कल बुधवार से हैदराबाद मेट्रो का परिचालन आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। हैदराबाद मेट्रो के प्रथम चरण में नगोले और मियापुर के बीच 24 मेट्रो स्टेशन होंगे।
यह सफर 30 किमी का होगा। शुरुआत में मेट्रो ट्रेन सुबह छह से रात के दस बजे तक चलेगी। आगे यात्रियों की संख्या में बढोतरी होने पर समय बढा दिया जाएगा और इसका परिचालन सुबह 5.30 से लेकर रात के 11 बजे तक कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद मेट्रो में सबसे कम किराया 10 रु होगा और अधिकतम किराया 60 रु निर्धारित किया गया है।
यह मेट्रो नए परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है। शुरूआत में हर मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे। प्रत्येक कोच में 330 लोग यात्रा कर पाएंगे। यात्रियों की संख्या बढने पर बाद में कोच बढा दिए जाएंगे। वहीं राज्य के सडक और परिवहन मंत्रालय के अनुसार यात्रियों के सुविधा को देखते हुए मेट्रो फीडर बस सेवा का परिचालन भी किया जाएगा।