Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / गुजरात चुनावों में मोदी और भाजपा नेताओ के दौरों को लेकर ये क्या कह गए हार्दिक पटेल

गुजरात चुनावों में मोदी और भाजपा नेताओ के दौरों को लेकर ये क्या कह गए हार्दिक पटेल

 

 

 

गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही हैं नेताओं के बोल और ज्यादा तीखे होते जा रहे हैं।

एक तरफ तो भाजपा की पूरी ब्रिगेड चुनाव प्रचार में लगी है एक तरफ आंदोलन के नेताओं को साथ में लेकर कांग्रेस के युवराज आगे बढ़ रहे हैं।
इन तेज़ होती राजनीतिक सरगर्मियां के बीच आंदोलन से पैदा हुआ गुजरात पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल भी कहाँ चुप रहने वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी की रैलियों पर सवाल खड़े कर दिए। हार्दिक का कहना है कि अगर मोदी ने गुजरात या देश का विकास किया है तब उन्हें खुद चुनाव प्रचार की जरुरत क्या है वो भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ। हार्दिक ने कहा कि अगर गुजरात का मॉडल इतना अच्छा है तब भाजपा के 50 बड़े नेता इसको समझाने में क्यों जुटे हैं पब्लिक है सब देखती है जानती है उसको देखने समझने दिया जाना चाहिए। हार्दिक ने व्यंग करते हुए कहा कि आखिर मोदी गुजरात चुनाव में इतने डरे सेहमें क्यों नज़र आ रहे हैं। उनके पास तो जीतने के हज़ार रास्ते हैं, जब एक रास्ता बंद हो जाता है तब ईवीएम का रास्ता खुलता है।

इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर तंज कसा था। हार्दिक ने एक टवीट में लिखा था कि “गुजरात चुनाव लडने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं। हँसी आ रही हैं, हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ”।

अब एक टवीट में हार्दिक पटेल ने लिखा है कि मोदी जी अपने सभी मंत्रियों के साथ बार-बार गुजरात आ रहे हैं, क्या भाजपा नर्वस है? ज्ञातव्य है कि बीते एक माह में पीएम मोदी 7 बार गुजरात का चुनावी दौरा कर चुके हैं। और अब वे लगातार दौरे कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पिछले काफी समय से हार्दिक पटेल के निशाने पर हैं। हार्दिक पटले पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं।

एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल ने कहा कि जब से देश है तब से जाति है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 20 लाख पाटीदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार या कोई भी सरकार अंग्रेज बनने की कोशिश करेगी तो आम आदमी के पास भगत सिंह बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply