बिटकॉइन (क्रिप्टो करंसी) का व्यापार जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसके नाम पर फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में ख़बर 24 एक्सप्रेस ने इससे सम्बंधित ख़बर दिखाई थी जिसमें हमने लोगों को बिटकॉइन (क्रिप्टो करंसी) के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के बारे में बताया था और इस फर्जीवाड़े से सतर्क रहने को कहा था। जिसे लगभग 5 लाख लोगों ने पढ़ा और शेयर भी किया।
हमारी ख़बर को देखकर पटना के मोहम्मद रिजवान ने ख़बर 24 एक्सप्रेस की टीम से संपर्क साधा और बिटकॉइन के नाम पर उससे हुई ठगी के बारे में बताया। रिजवान ने हमें बताया कि वो पटना के कंकड़बाग इलाके में कपड़ों की एक छोटी सी दुकान चलाता है वहीं अयूब नाम का एक शख्स उसके पास आता जाता रहता था उसने बिटकॉइन के बारे में बताया उसने कहा कि वह 2 लाख का इन्वेस्टमेंट करे इसके बाद उसको एक साल में 3 गुना पैसा मिल जाएगा। रिजवान पहले तो इसपर सहमत नहीं हुए लेकिन जब अयूब ने उसको अपने मोबाइल पर बिटकॉइन के बारे में बताया और अपने इन्वेस्टमेंट को दिखाया तो उनको कुछ भरोसा होने लगा और इसके बाद रिजवान ने न्यूज़ में पढ़ा कि बिटकॉइन की कीमतें इसी साल सिर्फ 9 महीने में पांच गुना चढ़ गई हैं तो उन्हें भी लगा कि इस वर्चुअल करेंसी में आई तेज उछाल का फायदा उठाना चाहिए। तो रिजवान ने जैसे-तैसे करके 2 लाख का जुगाड़ कर अयूब को दे दिया। इसके बाद अयूब ने रिजवान को एक ऑनलाइन एकाउंट बनाया और 2 दिन बाद उसके ऑनलाइन एकाउंट में 2 लाख रुपये के बराबर की वर्चुअल मनी दिखा दी। और उसको ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी दी। इस तरह रिजवान ने इंवेस्टमेंट कर दिया। बिट्स सिक्योर (bits secure) नाम से बनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर उसको उसकी मनी की जानकारी मिलती रहती। अभी हाल ही के कुछ महीनों में उसे पैसों की सख़्त जरूरत पड़ी उन्होंने अपने निवेश का हिस्सा बेचने की कोशिश की तो उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘ऑपरेशनल एरर’ के मैसेज बार-बार आने लगे। थोड़ी देर बाद यह समस्या खत्म हो गई और अंत में रिजवान ने क्रिप्टोकरेंसी में किया निवेश बेच तो दिया लेकिन उनके बैंक अकाउंट में पैसा जमा नहीं हुआ।
रिजवान ने बताया कि जब उन्होंने अयूब को कई बार फोन और दूसरे तरीके से उससे संपर्क किया तो तो उसने कम्पनी के साथ कुछ परेशानी होने का हवाला दिया। रिजवान ने हमें बताया कि उन्हें उनका पैसा फंसता नज़र आया और डर लगने लगा कि कहीं उनकी खून पसीने की कमाई डूब ना जाये।
बार-बार कोशिश करने पर भी जब उन्हें पैसा नहीं मिला तब उन्होंने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। अभी हाल ही में उन्होंने हमारी ख़बर पढ़ी और हमसे संपर्क साधा। हमने रिजवान को मदद का भरोसा दिलवाया और अयूब से संपर्क साधा। ख़बर 24 एक्सप्रेस बिहार टीम के हेमंत ने पटना के तेज तर्रार एसएसपी मनु महाराज से संपर्क साधा और रिजवान से हुई ठगी के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने हमें पूरा भरोसा दिलवाया इसके बाद हम अयूब से भी जाकर मिले और एसएसपी मनु महाराज को फ़ोन पर जानकारी दी इसके बाद कंकड़बाग थाने के इंस्पेक्टर को उन्होंने फ्रेजर रोड पर भेज दिया जहां अयूब को हेमंत और रिजवान ने पकड़ रखा था। इससे अयूब बुरी तरह डर गया। उसने पुलिस के सामने किसी से पैसे मंगवाकर रिजवान के पैसे वापस कर दिए।
इसके बाद से बिट्स सिक्योर नाम की वेबसाइट और मोबाइल एप्प भी बंद हैं। लेकिन पुलिस अयूब के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच रही है।
ये तो रिजवान की खुशकिस्मती थी कि उसको उसकी मेहनत की कमाई वापस मिल गयी। ऐसे ना जाने कितने लोग हैं जिनके साथ अयूब जैसे धोखेबाज ठगी के लिए घात लगाकर बैठे हों या ठगी कर चुके हों।
हम आपको एक बार फिर से सतर्क करना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि ये सब फ़र्ज़ी है ऐसे किसी लालच में न आएं।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के मुताबिक भारत में रोजाना करीब 2500 नए ग्राहक इसमें पैसा लगा रहे हैं।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसीडेंट गोपाल जीवराजका के मुताबिक बिटकॉइन में निवेश जोखिम से भरा हुआ है और इसमें कोई फिजिकल एसेट नहीं हैं। इसमें निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जोकि काफी चिंता का विषय है।
एक्सपर्ट बिटकाइन में निवेश से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।कई वजह हैं जिससे बिटकॉइन या दूसरी वर्चुअल करेंसी में निवेश नहीं करना चाहिए।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत जोखिम भरा है क्योंकि इस वर्चुअल करेंसी में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा है। रेगुलेशन न होने से इसमें बहुत ज्यादा उठापटक देखने को मिलती है.
पुराने जमाने में सोने-चांदी जैसी धातुओं के सिक्के चलते थे। इसके बाद सरकार द्वारा या आरबीआई की ओर से चलाए गए सिक्के आए। इन्हें फिएट करेंसी बोला जाता था। जबकि बिटकॉइन अब तक न करेंसी की कैटेगरी में न ही कमोडिटी है।
अगर आप वर्चुअल करेंसी के बारे में नहीं जानते तो इससे दूर रहें।
दुनियाभर के कई बड़े बैंकों और जानकारों ने इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से दूर रहने की सलाह दी है। कई देशों में इससे खरीदारी को भी बैन कर दिया गया है।
बिटकॉइन नाम का एक बुलबुला है जो कभी भी फूट सकता है।
दुनिया के बड़े बैंकों में से एक जेपी मॉर्गेन के सीईओ जैमी डिमॉन का तो यहां तक कहना है कि यह छुईमई के पौधे से भी ज्यादा संवेदनशील है।
बिटकॉइन या दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रण करने के लिए अब तक कोई रेगुलेटर नहीं हैं। न इस पर सरकार का नियंत्रण है और न ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का। इसके अलावा इस पर सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) का भी कोई कंट्रोल नहीं है।
आरबीआई ने 2013 में एक प्रेस रिलीज के जरिये कहा था कि जो लोग क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर रहे हैं वो अपने रिस्क पर इसमें निवेश करें। हमने जब आरबीआई के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये जोखिम भरा है और ज्यादातर मामले में लोग पैसों को लेकर चंपत हो जाते हैं
अधिकारियों ने बताया कि इसी साल फरवरी 2017 में बैंक ने फिर रिलीज जारी कर कहा कि आरबीआई ने किसी बैंक या संस्था को बिटकॉइन में कारोबार के लिए लाइसेंस जारी नहीं किया है, और ना ही जारी किया जा सकता है ऐसे किसी भी इन्वेस्टमेंट से बचें।
क्रिप्टोकरेंसी में सिर्फ ऑपरेशनल खतरे ही नहीं बल्कि इसमें दूसरे जोखिम भी हैं। ठगी के लिए पोंजी स्कीम लॉन्च की जा रही हैं। ये निवेशकों से गारंटीड रिटर्न का वादा कर रहे हैं। आईएफआईएम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैकिंग के प्रोफेसर एवं चेयरमैन राजेन्द्र के सिन्हा का कहना है कि कुछ कंपनियां कम समय में दोगुना रिटर्न के वादा कर रही हैं।
सरकार के नियंत्रण से बाहर होने से आतंकवादी, माफिया और हैकर्स बिटकॉइन का इस्तेमाल गैर कानूनी धंधों में कर रहे हैं। इसमें लेनदेन में पहचान छुपी रहती है। इसलिए सरकार की पकड़ में ऐसे लोग नहीं आ पाते हैं। हैकर भी फिरौती के लिए बिटकॉइन को माध्यम बना रहे हैं। हाल ही रैनसममवेयर के हैकर ने बिटकॉइन में फिरौती मांगी थी। जिसके बाद बिटकॉइन की मांग बढ़ी थी।
अब जब ऐसी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं तो लोगों में डर बढ़ने लगा है और लोग ऐसी वर्चुअल मनी को बेचने पर लगे हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आप सतर्क रहें। अपनी आँखें खुली रखें। किसी लालच य्य बहकावे में न आएं।
हम ऐसे फर्ज़ीवाडों को आपके सामने लाते रहेंगे और इनका खुलासा करते रहेंगे। जल्द ही कुछ ऐसी ही एक फ़र्ज़ी करन्सी का जल्द हम खुलासा करेंगे और आपको आगाह करवायंगे।
अगर आपके आस-पास भी कोई ऐसा कर रहा है या आपको उकसा रहा है तो उनकी शिकायत करें या हमसे संपर्क साधें। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।
हमारे संपर्क सूत्र हैं +91 9654969006, 8368173148
Mail id: manish@khabar24.co.in
*****
Manish Kumar
Khabar24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One comment
Pingback: Roshan Tyagi