ऑड ईवन को सफल बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। 13 से 17 नवंबर तक डीटीसी की बसों में रोजमर्रा की तरह आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन पाँच दिनों में दिल्ली के लोग डीटीसी की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से लागू की जा रही ऑड-ईवन स्कीम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए इस योजना को लागू करने के लिए उनके सामने शर्त रखी है।
एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर चल रही बहस में जब दोपहर दो बजे दोबारा सुनवाई शुरू की तो कहा हमारी हरी झंडी के बिना ऑड-ईवन लागू नहीं किया जा सकता। ट्रिब्यूनल ने आगे कहा कि गारंटी दें कि ऑड-ईवन नुकसानदेह नहीं है, तभी लागू करने दिया जाएगा।
प्रदूषण को लेकर एनजीटी और सरकार के बीच चल रही बहस में एनजीटी ने कहा है कि ऑड ईवन लागू होगा या नहीं इसका फैसला शनिवार को होगा।